भुवनेश्वर – बारिपदा शहर के पास मंचाबंधा में एक कार्टून गोदाम में बीती रात आग लग जाने के कारण लाखों रुपये के कार्टून जलकर राख हो गया है। इसके अलावा गोदाम में रखे गये अन्य सामन भी जल गया है। हालांकि इसमें गोदाम मालिक के परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर रात आग लगने के बाद परिवार के लोगों ने उसे देखा व तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचा । दमकल विभाग की तीन गाड़ियां वहां आग बूझाने के काम में लगी। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है।
Check Also
पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग
भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा …