ढेंकानाल. जिले के बड़ापड़ा इलाके में हाथी के हमले में एक एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. इससे आज इलाके में तनाव देखने को मिला. गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए हाथियों पर अंकुश लगाने के लिए ढेंकानाल-भुवन मार्ग पर जाम लगा दिया. मृतक की पहचान रविनारायण विस्वाल के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विस्वाल ने कल रात सदानी वन रेंज की सीमा के तहत अपने पैतृक गांव मुगुपड़ा के पास हाथी के सामने आ गया था. वह उस समय अपने धान के खेत से घर लौट रहे थे.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)