सुधाकर कुमार शाही, कटक
यहां के चौद्वार के सरदल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सांड से टकराने के बाद एक कार में आग लग गयी. इस हासदे में तीन लोगों की जान बाल-बाल बची. जानकारी के अनुसार, यहां व्यस्त सड़क पर एक सांड घूम रहा था, जिससे कार के टकराने के बाद उसमें आग लग गई. नसीमा खातून ने मीडिया से कहा कि हमने एक फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरा था और कटक जाने के रास्ते में थे, तभी हमारी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया. यह महिला बालेश्वर के सोरो इलाके की रहने वाली हैं और अपने बेटे तथा ड्राइवर के साथ कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जा रही थीं. उन्होंने कहा कि हमें बोनट धुंआ निकलता देखा और तत्काल कार से निकल गये. इसके बाद आग की लपटें बढ़ने लगीं. इस हादसे से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और इसकी जानकारी पाते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग की लपटों को बुझाने में कामयाब रही.