-
श्रीमंदिर संचालन समिति सदस्य ने लौटाया सूर्य चंद्र
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
श्रीमंदिर से गायब सूर्य चंद्र मिल गया है. इसे श्रीमंदिर संचालन समिति सदस्य ने लौटा दिया है. कथित तौर पर प्रसिद्ध नागार्जुन वेश के बाद 28 नवंबर को इसे समिति के सदस्य रामचंद्र दास महापात्र के घर ले जाया गया था. उल्लेखनीय है कि 25 साल के अंतर पर श्रीमंदिर में 27 नवंबर को प्रसिद्ध नागार्जुन वेश में भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र का दिव्य श्रृंगार किया गया था. 28 तारीख दिन में इस सिंगार का हिस्सा सूर्य चंद्र को श्रीमंदिर के एक कर्मचारी श्रीमंदिर से सिंहद्वार के माध्यम से बाहर निकलते हुए श्रीमंदिर संचालन समिति के सदस्य रामचंद्र दास महापात्र के घर में ले जाकर दिया. इस घटना को लेकर श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ किशोर कुमार ने जांच का आदेश दे दिया था. आज अचानक एक व्यक्ति इस सूर्य चंद्र को लेकर इसके निर्माता बसंत राणा के घर पहुंचा और देकर बोले रामचंद्र दास महापात्र ने इसको भेजा है, रखिए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बसंत राणा ने श्रीमंदिर प्रशासन के कमांडर को सूचित किया, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है.