कटक/बालेश्वर ( गोविंद राठी) – उत्कल प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सत्र 2019-22 के लिए निर्वाचन बैठक आज कटक जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में महेश्वरी भवन में संपन्न हो गयी। इस बैठक में उत्कल प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मीमाणी ने नए सत्र के लिए पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। इस वार के सत्र के लिये अध्यक्ष पद के लिये ढेंकानाल के नंदकिशोर माहेश्वरी, उपाध्यक्ष सुरेश सोमानी एवं राजकिशोर सारडा, सचिव सीए महावीर प्रसाद मूंदड़ा, सह-सचिव राजेश बिन्नानी, कोषाध्यक्ष रमेश काबरा, संगठन मंत्री सुनील कुमार कोठारी एवं प्रचार मंत्री सतीश अजमेरा को चुना गया।
पिछले सत्र के अध्यक्ष बद्रीनारायण मूंदड़ा, सचिव सुशील राठी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने नए सत्र के पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सत्र के सफल होने की शुभकामनाएं प्रदान की। कटक जिला महेश्वरी सभा के अध्यक्ष राधाकिशन सादानी ने सभी उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मंच का कुशल संचालन मदन मोहन राठी के द्वारा किया गया। नए अध्यक्ष नंदकिशोर माहेश्वरी ने आशा जताई है कि सभी जिला शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहायता से उत्कल प्रदेश माहेश्वरी संगठन एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। इसी तरह उत्कल प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन कि मैं अध्यक्ष के रूप में वरुण सोमानी एवं सचिव के रूप में सुशील करनानी का चयन किया गया है.