Tue. Apr 15th, 2025

कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा ने ठंड के दिनों में गरीबों की मदद के लिए सहयोग का आह्वान किया है. उसने कहा है कि शीतकालीन समय आ गया है. ठंड से हम सब घबरा रहे हैं. उस पर कोरोना की मार है. उन गरीबों का सोचते हुए, जो खाने का जुगाड़ नहीं कर सकते, वह कंबल कहाँ से ला पाएंगे. हमने इस पर विचार करते हुए एक संकल्प लिया कि आप सब बहनों-भाईयों के सहयोग से उन गरीबों तक कंबल की सुविधा पहुंचाएंगे. आप सबसे प्राप्त हुई राशि से कंबल सस्ते दामों में खरीद कर उन तक हम पहुंचाएंगे. संकल्प है कि पूरी शीत ऋतु के 4 महीनों के दौरान कम से कम 1000 कम्बल उन गरीबों को देना है. यदि आपका सहयोग मिलता रहा तो यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. हमने कम्बल वितरण 30 नवंबर पूर्णिमा के दिन से आरम्भ कर दिया है. इस कार्य का शुभारम्भ कटक शहर के निकट स्थित एक बस्ती से, जहाँ गरीब-वंचित लोग रहतें हैं, 50 कम्बलें माक्स और वैसलीन वितरण करके हुआ. इस कार्य में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा इकाई की कोषाध्यक्ष आरती अग्रवाल, सदस्य मंजू अग्रवाल और रवि चौधरी का सहयोग उल्लेखनीय रहा. सचिव इति पोद्दार, उपाध्यक्ष सिद्धार्थीनी टिबड़ेवाल सहित सम्मेलन की सदस्याओं के सक्रिय सहयोग से यह कार्य सम्भव हो पा रहा है.  यह जानकारी संतोषी चौधरी, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, कटक इकाई ने दी है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *