कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा ने ठंड के दिनों में गरीबों की मदद के लिए सहयोग का आह्वान किया है. उसने कहा है कि शीतकालीन समय आ गया है. ठंड से हम सब घबरा रहे हैं. उस पर कोरोना की मार है. उन गरीबों का सोचते हुए, जो खाने का जुगाड़ नहीं कर सकते, वह कंबल कहाँ से ला पाएंगे. हमने इस पर विचार करते हुए एक संकल्प लिया कि आप सब बहनों-भाईयों के सहयोग से उन गरीबों तक कंबल की सुविधा पहुंचाएंगे. आप सबसे प्राप्त हुई राशि से कंबल सस्ते दामों में खरीद कर उन तक हम पहुंचाएंगे. संकल्प है कि पूरी शीत ऋतु के 4 महीनों के दौरान कम से कम 1000 कम्बल उन गरीबों को देना है. यदि आपका सहयोग मिलता रहा तो यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. हमने कम्बल वितरण 30 नवंबर पूर्णिमा के दिन से आरम्भ कर दिया है. इस कार्य का शुभारम्भ कटक शहर के निकट स्थित एक बस्ती से, जहाँ गरीब-वंचित लोग रहतें हैं, 50 कम्बलें माक्स और वैसलीन वितरण करके हुआ. इस कार्य में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा इकाई की कोषाध्यक्ष आरती अग्रवाल, सदस्य मंजू अग्रवाल और रवि चौधरी का सहयोग उल्लेखनीय रहा. सचिव इति पोद्दार, उपाध्यक्ष सिद्धार्थीनी टिबड़ेवाल सहित सम्मेलन की सदस्याओं के सक्रिय सहयोग से यह कार्य सम्भव हो पा रहा है. यह जानकारी संतोषी चौधरी, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, कटक इकाई ने दी है.
Home / Odisha / अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा का गरीबों की मदद के लिए सहयोग का आह्वान
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …