भुवनेश्वर. ओडिशा में 17 स्थानों पर पिछले 24 घंटों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, फूलबाणी 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. इसके बाद सोनपुर में 9 डिग्री, दरिंगबाड़ी और भवानीपाटना में 10 डिग्री, अनुगूल में 11 डिग्री, तालचेर में 12.3 डिग्री, केंदुझर और झारसुगुड़ा में 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. कोरापुट में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके बाद बारिपदा में 13.5 डिग्री, सुंदरगढ़ और बलांगीर में 14 डिग्री, हीराकुद में 14.3 डिग्री, संबलपुर में 14.4 डिग्री, बौध, कटक और टिटिलागढ़ में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …