भुवनेश्वर – खुर्दा में बीती शाम एक दवाई की दुकान में गोलीबारी में घायल दुकानदार कृष्णचंद्र साहु ने सोमवार को भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन स्थिति में दम तोड़ दिया । उधर इस मामले में घायल डाक्टर मानस दास का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बतायी गई है। उल्लेखनीय है रविवार शाम को खुर्दा की एक दवाई की दुकान में स्थित क्लिनिक में डाक्टर मानस दास मरीज देख रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चलायी। इसमें श्री दास व दुकानदार कृष्णचंद्र साहु गंभीर रुप से घायल हो गये थे। पहले उन्हें खुर्दा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत गंभीर होंने के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुकानदार श्री साहु की चिकित्सा के दौरान मौत हो गई है। उधर पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर पायी है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …