कटक- कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति ने दी है। समिति ने कहा है कि जांच के बाद चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उल्लेखनीय है कि कल रविवार को किशन कुमार मोदी, नथमल चनानी उर्फ मामाजी और पवन भावसिंहका ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि इससे पहले सुरेश शर्मा ने एक दिन पूर्व नामांकन पत्र भरा था। दावा किया जा रहा है कि कल नामांकन पत्र के दौरान किशन कुमार मोदी की तरफ से लगभग 500 समर्थकों की मौजूदगी रही, वहीं मामा जी की तरफ से बताया गया कि 300 से अधिक समर्थक और दर्जनों की संख्या में मातृशक्ति की सदस्याएं मौजूद रहीं। चुनाव समिति ने बताया है कि 20 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की वैधता की जानकारी सभी सदस्यों को दे दी गई है।
Check Also
दृष्टिबाधित छात्रों के भविष्य को आकार देने 100 से अधिक सम्मानित
आरओएचएफ स्क्राइब अवार्ड 2024 आयोजित भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार आरओएचएफ स्क्राइब अवार्ड 2024 आयोजित …