-
भाजपा को तोड़ने के लिए नवीन निवास से हो रही है साजिश – भाजपा
भुवनेश्वर – बरगढ़ जिले के भाजपा जिला परिषद सदस्यों के अपहण किये जाने की जो बात भाजपा नेता कर रहे हैं वह गलत है। उन्हें किसी ने अपहरण नहीं किया है, बल्कि वे अपने इलाके के विकास के लिए भाजपा छोड़ कर बीजद में शामिल हुए हैं। भाजपा के टिकट से निर्वाचित हुए बरगढ़ के जिला परिषद सदस्य उमेश चंद्र बेहरा व अन्य आठ जिला परिषद सदस्यों ने यह बात भुवनेश्वर में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते उनके इलाके का विकास का कार्य नहीं हो रहा था। इस कारण उन्होंने भाजपा छोड़ी है । उन्होंने कहा कि बरगढ़ जिले के भाजपा जिला परिषद के कुछ सदस्यों ने देखा कि भाजपा में रहते हुए उनके इलाके का विकास नहीं हो रहा है। इस कारण वे इकट्ठा आकर भाजपा छोड़कर वह विकास की धारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा को आज नहीं छोड़कर, बल्कि आम चुनाव से पूर्व ही भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है।उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा था कि बीजद भाजपा के जिला परिषद सदस्यों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए उनका अपहरण कर लिय़ा है।
भाजपा को तोड़ने के लिए नवीन निवास से हो रही है साजिश – भाजपा
बरगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी को तोड़ने के लिए नवीन निवास से साजिश रची जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित ने पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही। श्री पुरोहित ने कहा कि बरगढ़ में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई जिला परिषद थी। नवीन निवास से साजिश रच कर उसे अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो जिला परिषद सदस्य भाजपा के टिकट पर विजयी होने के बाद अब बीजद में शामिल होने की बात कर रहे हैं, उनके खिलाफ दल बदल निरोध कानून लागू होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने इस संबंधी कानून बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा का प्रतिनिधि दल शीघ्र ही राज्य चुनाव आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।