-
भक्ति की रसधारा में डूबे भक्त, संगीतमय रही शाम
भुवनेश्वर – आज यहां तेरापंथ भवन में झुनझुनवाला बाबा गंगाराम का विराट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर्षोल्लास और संगीतमय शाम रही। यहां उपस्थित श्रद्धालु भक्ति की रसधारा में डुबकी लगाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही भव्य तरीके से हुई और संगीत-भजनों के साथ शाम भक्तिमयी होती गई। इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा गंगाराम सेवा समिति भुनेश्वर एवं कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में देशभर से पधारे श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति की रसधारा में डुबकी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ 4:00 बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद बाबा गंगाराम अमृतवाणी की संगीतमय सामूहिक पाठ से हुआ। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें विशेष रूप से कोलकाता के विख्यात नवीन जोशी एवं विशाल राजगढ़िया ने भजनों की भक्ति भाव प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों पर वहां उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। इसके बाद कोलकाता के 15 कलाकारों ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का बड़ा ही भव्य रूप से मंचन किया। इस दौरान बाबा गंगाराम के चमत्कारों के प्रसंगों को श्रद्धालुओं के बीच पेश किया गया। इस दौरान बाबा के मुख्य धाम पंचदेव मंदिर झुंझुनू की प्रतिकृति का स्वरूप भी सजाया गया था। देखने से लग रहा था कि श्रद्धालु झुंझुनू के मंदिर में बैठे हैं। ज्ञात हो कि राजस्थान के झुंझुनू नगर में विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम का पावन धाम श्री पंचदेव मंदिर के नाम से विख्यात है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां जाते हैं। आज के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त मौजूद थे