भुवनेश्वर. ओडिशा के कई हिस्सों में पारा में गिरावट दर्ज की गई. राज्य के तीन स्थानों पर तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कंधमाल जिले में दारिंगबाड़ी राज्य का सबसे ठंडा तापमान था, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह जानकारी मौसम विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल, सोनपुर और फूलबाणी में 14 डिग्री सेल्सियस, कटक और भुवनेश्वर में क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के दक्षिण जिलों में एवं पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के बीच ट्रफ रेखा कमजोर और शुष्क हो गई है. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी गई. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि राज्य के आंतरिक हिस्से में एक या दो स्थान पर रात का तापमान दक्षिण तटीय क्षेत्र में काफी कम हो गया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …