Home / Odisha / बालेश्वर में बीजद के खेमे में छायी हरियाली, भाजपा को उखाड़ा

बालेश्वर में बीजद के खेमे में छायी हरियाली, भाजपा को उखाड़ा

  • लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है, वादे पूरा करूंगा – स्वरूप कुमार दास

  • नवीन सरकार में विश्वास जताने के लिए जनता का आभार – रवींद्र जेना

गोविंद राठी, बालेश्वर

बीजू जनता दल के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी साबित हुआ है. आज सुबह रूझान के आंकड़ों के साथ बीजू जनता दल के खेमे में हरियाली बढ़ती गयी. बीजद कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला. कहीं पर पार्टी का झंडा लहराया गया तो कहीं पर पार्टी का चुनाव चिह्न शंख का नाद किया गया. जीत के बाद बीजद प्रत्याशी स्वरूप कुमार दास ने कहा कि बालेश्वर की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है. यहां की जनता ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति अपनी आस्था को ईवीएम में कैद किया था, जिसका परिणाम आज आया है. उन्होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य बालेश्वर की जनता की सेवा करना है. चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करते हुए बालेश्वर को विकास के रास्ते पर लाना है. उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी की है, कार्यकर्ताओं की है और बालेश्वर की जनता है. मैं उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा.

इधर, जिला अध्यक्ष और बीजद के दिग्गज नेता तथा पूर्व सांसद रवींद्र कुमार जेना ने बीजद और इसके मुखिया नवीन पटनायक के प्रति विश्वास जताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां की समस्त जनता का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रचार अभियान चलाया. अपने मुखिया नवीन बाबू के विकास के संदेश को पहुंचाया. सभी कार्यकर्ताओं के प्रति हम आभारी हैं. सबकी मेहनत रंग लायी है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *