ढेंकानाल. जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने एक शिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पांच हिरणों की खाल, दो बिना लाइसेंस की बंदूकें भी बरामद की गई हैं. जानकारी के अनुसार, कपिलाश वन रेंज के अंतर्गत प्रधानतांगर गांव में छापेमारी के बाद तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी हिरण की खाल बेचने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें अदालत में पेश किया गया. आरोप लगाया गया है कि ओडिशा के विभिन्न वन क्षेत्रों में कोविद-19 को लेकर प्रतिबंधों के बीच जंगली जानवरों के अवैध शिकार में वृद्धि हुई है. साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों मुस्तैदी के कारण इनके खुलासे भी हो रहे हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …