प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
बीआईपी रोड में स्थित रॉयल इनफील्ड पीजीएस मोटर्स शोरूम में प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड के दो नए मॉडल मेट्रो-350 बाजार में लांच किया गया. इसका शुभारंभ पुरी शोरूम के पीजीएस मोटर्स के मैनेजिंग पार्टनर अजय अग्रवाल ने शुभारंभ केक काट किया है. इस मौके पर प्रबंधक लिंगराज दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आम लोगों के लिए दूर की सवारी के लिए अच्छी माइलेज के साथ अच्छी पिकअप और 350 सीसी इंजन ग्राहकों को आराम देगा. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. फाइनेंस सुविधा भी यहां उपलब्ध है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …