भुवनेश्वर. ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. इसके चलते राज्य के 11 स्थानों पर तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे चला गया है. राज्य में सबसे कम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस सोनपुर में था और यह सबसे अधिक ठंड जिला रहा है. यह जानकारी मौसम विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, जहां पारा 15 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे था, उनमें फूलबाणी 10.5, दरिंगबाड़ी 10.5, अनुगूल 11.0, कोरापुट 11.7, भवानीपाटणा 12.2, झारसुगुड़ा 13.0, बारिपदा 14.2, बलांगीर 14.7 और संबलपुर 14.7 डिग्री शामिल हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि राजधानी शहर में पारा भी 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …