भुवनेश्वर. आज खुर्दा जिले में 145 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,743 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 8,612, बालेश्वर जिले में 10,678, बरगढ़ जिले में 9,074, भद्रक जिले में 6,907 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 7,209, बौध जिले में 2,632, कटक जिले में 26,645, देवगढ़ जिले में 1,104, ढेंकानाल जिले में 5,293, गजपति जिले में 3,884, गंजाम जिले में 21,363 व जगतसिंहपुर जिले में 7,992 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 11,102, झारसुगुड़ा जिले में 6,609, कलाहांडी जिले में 5,442, कंधमाल जिले में 5,748, केन्द्रापड़ा जिले में 7,983, केन्दुझर जिले में 6708 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 7,540, मालकानगिरि जिले में 5,021, मयूरभंज जिले में 11,907, नवरंगपुर जिले में 5,461 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 6,177, नुआपड़ा जिले में 6,112, पुरी जिले में 12,910, रायगड़ा जिले में 8,162, संबलपुर जिले में 8,219, सोनपुर जिले में 4,537 तथा सुंदरगढ़ जिले में 11,682 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,654 हो गई है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …