भुवनेश्वर. जात्रा को अनुमति देने की मांग को लेकर जात्रा कलाकार संघ ने गुरुवार को भुवनेश्वर में मास्टर कैंटीन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय राय भी शामिल होकर उनके मांगों का समर्थन किया. राउतराय ने कहा कि 10 माह से यह लोग बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में उनको जात्रा मंचन को अनुमति दी जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके. जात्रा व ओपेरा में अभिनय करने वाली रानी पंडा ने बताया कि उनकी मांग निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के पास पहुंचेगी. इस लॉकडाउन और उनके कारण उनको काफी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने जो भी कहा था उनको कलाकारों ने माना है लेकिन अभी वह यात्रा को अनुमति ना देने के कारण उनके प्रति अन्याय हो रहा है. कलाकार कैसे जी रहा है इस बारे में किसी को कोई चिंता नहीं है. चुनाव के समय मेलोडी को की अनुमति दी जा रही है लेकिन जात्रा को अनुमति नहीं दी जा रही है यह गलत है यदि सरकार. उनकी बात नहीं सुनती तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …