भुवनेश्वर. आगामी 20 नवंबर से ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होगा. यह सत्र आगामी 31 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के पहले दिन 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए पूरक बजट पेश किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधाकिरिक विज्ञप्ति जारी की गई है. इस 40 दिनों के सत्र में से 35 सरकारी दिवस व पांच गैर सरकारी दिवस रहेंगे. शनिवार व रविवार को भी सदन में कामकाज होगा. केवल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर व क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को अवकाश रहेगा. उल्लेखनीय है कि विधानसभा का सत्र एक साल में 60 दिन तक चलने का प्रावधान है, लेकिन इस साल केवल 20 दिन ही सदन चला है. इसे ध्यान में रख कर यह सत्र 40 दिनों तक चलेगा.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …