Home / Odisha / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी। आज का दिन मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट एकत्रित करने के लिए बहुत ही उचित है। बदलाव की वजह से अपच व भूख ना लगने जैसी परेशानी महसूस होगी। खानपान बहुत अधिक संयमित रखें।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
व्यस्तता की वजह से परिवार से संबंधित कार्यों में अपने जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों की मदद अवश्य लें। इससे उनके अंदर जिम्मेदारी समझने की भावना भी आएगी। किसी निकट संबंधी के घर समारोह में आमंत्रित होने का अवसर प्राप्त होगा। काफी समय बाद लोगों से मिलना-जुलना बहुत ही खुशी प्रदान करेगा।

मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
आपकी भावनाओं को माता या पिता द्वारा समझना न पाना आपकी उनके प्रति नाराजगी भी बढ़ाएगा। विवाह संबंधित कार्यों में रुकावट आ सकती है। डायबिटीज तथा थायराइड की समस्या जिन लोगों को है, वे अपना विशेष ध्यान रखें।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
किसी पुराने दोस्त के मिलने से खुशनुमा यादें पुनः ताजा होंगी। नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर प्रोत्साहन प्राप्त होगा। जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
कोई भी निर्णय लेने में दिल की बजाय दिमाग से काम लें। भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं तथा कोई अन्य व्यक्ति भी आपका नजायज फायदा उठा सकता है।दिनचर्या में से कुछ समय अपने घर तथा सदस्यों के लिए भी अवश्य निकालें। इससे आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार से कुछ गलतफहमी होने की वजह से कटुता आ सकती हैं। जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा।खांसी, जुखाम और बुखार जैसी स्थिति रहेगी।लापरवाही बिल्कुल ना करें और तुरंत इलाज लें।

तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें तथा रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा करना उचित नहीं है।रिलेशनशिप पर महिलाओं को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता। एनीमिया संबंधित तकलीफ सता सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आज कुछ अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। छोटे बच्चों के माता-पिता को उनके शिक्षण संबंधित समस्याएं दूर करने में सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों का साथ मिलने की वजह से आपका बड़ा लक्ष्य आपको आसानी से प्राप्त होगा।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
आर्थिक स्थिति कुछ धीमी ही रहेगी परंतु आय के स्रोतों को बढ़ाने संबंधी योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए समय उत्तम है। बाहर के व्यक्तियों का अपने व्यक्तिगत रिश्तों में हस्तक्षेप ना होने दें। आपका कर्म और पुरुषार्थ आपके हर काम में सफलता और उपलब्धि हासिल करवाएगा।

मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
संपत्ति संबंधी विवाद के मामले में ध्यान रखें कि भाइयों के साथ संबंध खराब ना हो। भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आपके कार्यों में सहायक रहेगा।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
आज सितारे तथा भाग्य आपके पक्ष में है। कुछ समय से चल रही परेशानियां आपके सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच से काफी हद तक सुलझ जाएंगी।पारिवारिक वातावरण बहुत ही सकारात्मक बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी।

मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
किसी मित्र की मुसीबत में उसका सहयोग करना आपको आत्मिक रूप से खुशी प्रदान करेगा। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा।व्यवसायिक उद्देश्य को लेकर कोई नजदीकी यात्रा संभव हो सकती हैं।

तिथि 5 पंचमी कृष्ण पक्ष मास आश्विन , विक्रम सम्वत 2077. सूर्य उदय सुबह 06:35 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:33 बजे।

(अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेंद्र शर्मा  से संपर्क करे।)

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *