-
कटक मारवाड़ी समाज की निर्वाचन समिति ने की अपील
-
कहा- कुछ ऐसा ना करें जिससे समाज में गलत संदेश जाए
-
भाईचारा बनाने की दिशा में समाज को आप का है इंतजार
-
सूर्यकांत सांगानेरिया ने भी की भाईचारा कायम रखने की अपील
-
पहले दिन एक भी नहीं हुआ नामांकन पत्र दाखिल
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति ने आज सभी प्रत्याशियों से दिल को छूने वाली अपील की है। पर्चा लेने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी पंजीकृत सदस्यों से चुनाव समिति ने आग्रह किया है कि व्यक्तिगत छींटाकशी से सभी बचें। चुनाव समिति की यह अपील उस समय आई है, जब कटक मारवाड़ी समाज में एक टूट सी नौबत दिख रही है, हालांकि समाज के सभी स्तर पर इसके सक्रिय सदस्य और वरिष्ठ बुद्धिजीवी इस हालात को बचाने में अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है।
कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वह कुछ ऐसा ना करें कि समाज में एक गलत संदेश जाए और भाईचारे पर असर पड़े। समिति का कहना है कि भाईचारा बनाने की दिशा में आपकी भूमिका का समाज को इंतजार है।
इधर हालही में बातचीत के दौरान उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संस्थापक चेयरमैन सूर्यकांत सांगानेरिया ने भी लोगों से कटक में भाईचारा कायम रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे दुराव की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी बराबर की है। समाज में सभी एक-दूसरे के भाई हैं और भाईचारा ही हमारे शहर कटक की पहचान है। किसी भी हाल में किसी भी हाल में हमें इसे कायम रखना होगा।