मालकानगिरि. जिले के स्वाभिमान अंचल से सुरक्षाबलों ने माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां काफी मात्रा हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी मालकानगिरि के पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर ओडिशा पुलिस, बीएसएफ और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियान के दौरान शिविर का भंडाफोड़ किया. शिविर से दो एसएलआर, एक 303 राइफल, एक आईईडी, नौ 7.62 एसएलआर राउंड, मैगजीन और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. शक है कि हथियार और गोला-बारूद आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के माओवादी कैडर के हैं. प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यह बरामदगी इस क्षेत्र में माओवादियों के विध्वंसक और राष्ट्रविरोधी अभियान को प्रमुख झटका है. हमें संदेह है कि ये हथियार और गोला-बारूद आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के माओवादी कैडर के हैं और उनका मकसद निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ अपनी विध्वंसक, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देना था. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में और तलाशी अभियान जारी है.
उन्होंने कहा कि गुरुप्रिया सेतु के उद्घाटन के साथ स्वाभिमान आंचल पर विशेष ध्यान जारी है. यह सफलता इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने का एक और कदम है. यह इस क्षेत्र के शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटकर इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विट कर कहा है कि माओवादियों के मजबूत गढ़ में मिली इस सफलता के लिए शुभकामनाएं. इस सफलता से क्षेत्र के लोगों का विश्वास और जागृत होगा तथा वे आश्वस्त होंगे. साथ ही त्वरित सामाजिक-आर्थिक विकास में सुविधा हासिल होगी.