कटक. जगतपुर में केंद्रापड़ा नहर में आज एक नाबालिग बह गया, जबकि उनमें से दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. लापता नाबालिग की तलाश जारी थी. जानकारी के अनुसार, आज सुबह प्रणव चौधरी, शक्ति राउत और स्वरूप जेना नहर में नहा रहे थे. इस दौरान वे असंतुलित हो गया, जिससे पानी के बहाव की चपेट में आ गये. तीनों नाबालिग छात्र हैं. इस दौरान आप-पास के लोग किसी तरह प्रणव और शक्ति को बचाने में सफल रहे, लेकिन स्वरूप बह गया. इस घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन सेवा और ओडीआरएफ़ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापता नाबालिग की तलाश में जुट गये.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …