बालेश्वर. तीन नवंबर को यहां होने वाले सदर निर्वाचन मंडली के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मानस दत्त को भारी मात्रा में वोट देकर जिताने की अपील भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत दास ने की है. उन्होंने बालेश्वर सदर निर्वाचन मंडली के सभी मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को जिले एवं देश के विकास के लिए भाजपा को जीत दिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी विकास की ओर अग्रसर हुआ है. जो कार्य पिछले सात सालों में ना हो सके प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 6 सालों में उन कार्यों को कर दिखाया गया, जिससे देश की जनता को काफी लाभ पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां के पूर्व विधायक दिवंगत मदन मोहन दत्त के कार्यकाल के दौरान भी बालेश्वर में अनेक विकास के कार्य हुए हैं. इसी विकासधारा को आगे बरकरार रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी मानस दत्त को चुनाव में जिताने की अपील की है. पिछले कुछ दिनों से उन्होंने यहां पर भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न जगहों पर सभाएं, रैली के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी कर रहे हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …