बलांगीर. बलांगीर टाउन से पुलिस ने चार कुख्यात डकैतों को धर-दबोचा है. यह जानकारी बलांगीर जिला के पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर दी है. उन्होंने बताया कि कल टाउन थाने की पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि ये सभी बलांगीर टाउन इलाके में एक बैट्री की दुकान और एयरटेल के आफिस में डकैती की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इनको धर-दबोचा. इनके पास से पिस्तौल के साथ-साथ तीन मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …