भुवनेश्वर. आज खुर्दा जिले में 273 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 738 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 7135, बालेश्वर जिले में 9586, बरगढ़ जिले में 8143, भद्रक जिले में 6415 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 6076, बौध जिले में 2410, कटक जिले में 24,691, देवगढ़ जिले में 954, ढेंकानाल जिले में 4768, गजपति जिले में 3786, गंजाम जिले में 20,915 व जगतसिंहपुर जिले में 6795 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 10,344, झारसुगुड़ा जिले में 5930, कलाहांडी जिले में 4694, कंधमाल जिले में 5441, केन्द्रापड़ा जिले में 6980, केन्दुझर जिले में 5718 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 7017, मालकानगिरि जिले में 4562, मयूरभंज जिले में 10551, नवरंगपुर जिले में 4888 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 5692, नुआपड़ा जिले में 4973, पुरी जिले में 11964, रायगड़ा जिले में 7967, संबलपुर जिले में 7640, सोनपुर जिले में 4238 तथा सुंदरगढ़ जिले में 10047 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7123 हो गई है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …