मालकानगिरि. माओवादियों ने कल रात मालकानगिरि जिले के जोदम्बा थानांर्गत खजुरिगुड़ा में तीन ग्रामीणों की पिटाई की और पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उनमें से एक को मार डाला. बताया जाता है कि 30 से अधिक माओवादियों ने मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे गांव में प्रवेश किया और दास खेमुडु, सना हंतल और समरू खिल पर हमला किया. बाद में उन्होंने खेमुडु का गला काट दिया और गाँव छोड़ दिया. यह माना जाता है कि माओवादियों को संदेह था कि तीनों ने सुरक्षाबलों को लक्षित लैंडमाइन लगाने की योजना के बारे में सतर्क कर दिया था. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गयी है. उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार शाम स्वाभिमान आंचल से सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) समेत भारी मात्रा में विस्फोटक आदि बरामद किया था. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ कर्मियों ने सोमवार शाम को ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के साथ ‘स्वाभिमान अचल’ में एक तलाशी अभियान शुरू किया और सड़क पर लगाए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया. माना जा रहा है कि इससे माओवादी बौखला गये हैं और मुखबिरी के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया है.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …