-
प्रतियोगियों को भी किया गया सम्मानित
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
गीता ज्ञान मन्दिर एवं अग्रवाल महिला समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. विजय खण्डेलवाल की अध्यक्षता एवं सम्पत्ति मोड़ा के संचालन में सभी कार्य आयोजित किए गए. संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का विषय बड़ों के लिए सकारात्मक सोच था. इस विषय पर एक मिनट के वीडियो में छोटे बच्चे से अपने आयडल को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था.
उनसे थोड़े बड़े बच्चों के लिए मास्क पर मुस्कान वीडियो, बड़े बच्चों के लिए बिना श्वास रोके मंत्र बोलना, इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें कुल 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय आने वालों को शील्ड एवं अन्य सभी को मेडल प्रदान किया गया. कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूराव के पालन हेतु सभी प्रतियोगियों को उनके घर पर ही अवार्ड भेजने की व्यवस्था की गयी थी. गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल एवं अग्रवाल महिला समिति के प्रदेश अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा ने सभी पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का सम्मान करना बहुत बड़ी गौरव की बात है.