
तन्मय सिंह, राजगांगपुर
राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में क्या बीजू जनता दल के अंदर भीरतघात की तैयारी चल रही है? कुत्रा ब्लाक में उत्पन्न राजनैतिक घटनाचक्र के बाद यह सवाल उठने लगा है. चर्चा है कि बीजद जिला कमेटी में कोई भी पद नहीं मिलने से बौखलाए मंगला किसान के नजदीकी और जाने-माने कुत्रा ब्लॉक बीजद अध्यक्ष प्रसन्न लाकड़ा की अगुआई में विगत 30 तारीख को कुत्रा पंचायत समिति की अध्यक्ष परागलता लाकड़ा को पद से हटाने के लिए साजिश रची गयी थी. इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. साथ ही पिछ्ली 14 तारीख को प्रसन्न लाकड़ा के अपनी ही ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील एक्का के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि दोनों जगहों पर कुर्सी गिराने की साजिश विफल रही तथा इसमें पंचायत समिति अध्यक्षय व सरपंच दोनों ही अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. जिन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत किए थे, वे वोट देने भी नहीं आये. चर्चा है कि बीजद जिला कमेटी में जगह नहीं मिलने के कारण मंगला किसान अंदरखाने से बौखला गये हैं और वह पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
