भुवनेश्वर – कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 160 लोगों से जुर्माना वसूला है। कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 822 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है। इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 510 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …