संबलपुर। मंगलवार को जिला आपूर्ति विभाग की विशेष टीम ने सासन स्थित वैदिक कालेज में छापामारा। छापे के दौरान कालेज के रसोईघर से 52 अवैध इंधन गैस सिलिंडर बरामद किया गया। जिला आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें पुख्ता जानकारी मिली थी कि वैदिक कालेज में अवैध तरीके से इंधन गैस की खपत की जा रही है। अंतत: आपूर्ति विभाग की विशेष टीम ने वहां पर छापामारा और इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की सिलसिलेवार तरीके से छानबीन की जा रही है। छानबीन समाप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ होगी।
Check Also
भक्त कवि मधुसूदन राव को मुख्यमंत्री ने किया स्मरण
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण …