Home / Odisha / उ.प्रा.मा. सम्मेलन कटक शाखा ने 11वां स्थापना दिवस मनाया

उ.प्रा.मा. सम्मेलन कटक शाखा ने 11वां स्थापना दिवस मनाया

  • कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कटक. स्थानीय मारवाड़ी क्लब प्रांगण में गान्धी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उ.प्रा.मा. सम्मेलन की कटक शाखा ने अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया एवं इस अवसर पर कोविद-19 के भीषण संक्रमण के समय अपने कर्तव्य का निर्वहन करनेवाले प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों का कोरोना योद्धाओं के रुप मे सम्मानित किया गया. सम्मेलन की कटक शाखा के संस्थापक चेयरमैन सूर्यकान्त सांगानेरिया, अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंघी, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, मुख्य वक्ता डा राजकुमार सन्तुका ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी ने सम्मेलन द्वारा विगत मे किए गए कार्यों और सेवाओं से सभा को अवगत कराया. महासचिव दिनेश जी जोशी ने सम्मेलन द्वारा किए गये विभिन्न प्रकल्पों और कोविद-19 के संक्रमण के समय किए गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया. सम्मेलन के उपाध्यक्ष अशोक चौबे ने कुशलतापूर्वक मंच-संचालन का दायित्व निभाया. अग्रवंशी के संस्थापक व सम्मेलन के कार्यकारी सचिव विजयजी अग्रवाल ने मंच संचालन में अशोक चौबे को सहयोग किया. कोविद संक्रमण के समय पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए सम्मेलन ने सीएमसी की आयुक्त अनन्या दास आईएएस, एसीपी शेख शरीफुद्दीन, एसीपी जोन-3 प्रफुल्लचन्द्र बड़जेना, एसीपी मधुपाटना एसएन मुदुली, रश्मिरंजन साहु आईआईसी- पुरीघाट,  आशुतोष मिश्र आईआईसी- लालबाग, प्रदीप कुमार जेना आईआईसी- दरघा बाजार, प्रदीप्त किशोर नायक आईआईसी- मर्कत नगर, बिजयिनी सिंह आईआईसी- सीडीए फेज-2,  अमिताभ महापात्र आईआईसी – मंगला बाग आदि प्रशासनिक व पुलीस अधिकारियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा कोविद संक्रमण के समय अपनी सेवायें बिना किसी भेदभाव के प्रदान करने के लिए डा ओमप्रकाश  अग्रवाल, डा राजकुमार सन्तुका, डा कुश कुमार जाजोदिया,  डा विश्वनाथ अग्रवाल, डा राधेश्याम भावसिंका, डा नरेशकुमार संतुका, डा दामोदर केजरीवाल, डा गोपालजी शर्मा को भी सम्मानित किया गया. कटक की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों यथा कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (छोटू), क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान मल सिंघी, नन्दगाँव वृद्ध गोसेवा आश्रम के अध्यक्ष कमल सिकरिया व सचिव पदमकुमार भावसिंका, नन्दकिशोर जोशी, विप्र फाउंडेशन की कटक शाखा के महासचिव प्रदीपजी शर्मा,  श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन कुमार चौधरी,  श्री खाटू श्यामनारायण ट्रस्ट के सचिव व सम्मेलन के कार्यकारी सभापति पवन कुमार तायल, तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष मुकेश मालु व सचिव योगेशजी  सिंघी, श्री राणी सती मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार नांगलिया, अन्नपूर्णा गोशाला-जगतपुर के पदाधिकारी सत्यनारायण भरालेवाला व रमेश अग्रवाल, समाज-सेविका एडवोकेट गीतांजलि बेहुरा व सुश्री पुष्पलता, सैल्यूट तिरंगा के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेश वर्मा, पत्रकार सुधाकर कुमार शाही, पत्रकार अशोक मल्लिक को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मुख्य वक्ता डा राजकुमार संतुका ने सम्मेलन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा-मूलक कार्यों की प्रशंसा की एवं सदैव सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया. विजयजी नांगलिया, राजकुमार शर्मा, रविशंकर शर्मा, राजकुमार सुलतानिया, कैलाश पारिक, प्रेमजी पारिक आदि सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य व अनेक कार्यकर्ताओं ने सभा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया. सुभाष केड़िया ने उपस्थित सदस्यों और कार्यक्रम को सफलीभूत करने में परोक्ष वा अपरोक्ष रुप मे सहयोग देनेवाले सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *