-
20 पैसे प्रति यूनिट दर में बढ़ोतरी
भुवनेश्वर. कोरोना महामारी संकट में आर्थिक तंगी में एक अक्टूबर से बिजली बिल आपको और झटका देने वाली है. बिजली दर में 20 पैसे प्रति यूनिट की दर बढ़ गयी है. नयी दर एक अक्टूबर से प्रभावी होगी. हालांकि संशोधित दर कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं और उन किसानों के लिए भी लागू नहीं होंगी जो गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे रह रहे हैं. ओडिशा विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आपूर्ति की औसत लागत 524.62 पैसे के रूप में मंजूर करते हुए आयोग ने घरेलू श्रेणी के लिए 270 पैसा प्रति यूनिट 50 यूनिट तक, 450 पैसे प्रति यूनिट 50 से 200 यूनिट तक तय की है. 550 पैसे प्रति यूनिट 200 से ऊपर और 400 यूनिट तक के लिए तथा 590 पैसे प्रति यूनिट 400 यूनिट से ऊपर की खपत के लिए तय किया है.
घरेलू खपत के लिए 50 यूनिट, 100 यूनिट, 200 यूनिट, 300 यूनिट, 400 यूनिट और 500 यूनिट की औसत शुल्क क्रमशः 2.70 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच, 3.60 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच, 4.05 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच, 4.53 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच, 4.781 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच और 5.00 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच है वितरण कंपनियों द्वारा प्रस्तावित वितरण नुकसान 29.22 प्रतिशत के मुकाबले आयोग ने 21.34 प्रतिशत के वितरण नुकसान को मंजूरी दे दी है. इसी प्रकार आयोग ने डिस्काम द्वारा प्रस्तावित 31.14 प्रतिशत के बजाय कुल प्रसारण और वाणिज्यिक 22.13 प्रतिशत के नुकसान को मंजूरी दी है.