भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार के श्रमिक किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच ओडिशा में छह केन्द्रीय श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में इंटक, एचएमएस, सीटू, एटक, एआईयूटीयूसी, एआईसीसीटीयू के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांगों में वर्किंग समय को आठ से 12 घंटे करने के निर्णय को रद्द करना, कार्पोरेट सपक्षवादी श्रमी कोड को रद्द करना, कार्पोरेट समर्थक कृषि बिल को वापस लेना, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण पर रोक लगाना आदि शामिल हैं. इस अवसर पर श्रमिक नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार यदि इन मागों को नहीं मानती तो निश्चित तौर पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस विरोध कार्यक्रम में इंटक के अध्यक्ष रामचंद्र खुंटिया, एचएमएस के विरेन्द्र दास, एटक के रामकृष्ण पंडा, सीटू के जनार्दन पति, एआईयूटीयूसी के पूर्ण चंद्र बेहरा तथा एआईसीसीटीयू के महेन्द्र परिडा ने नेतृत्व किया.
Check Also
पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू
ओडिशा सरकार ने सुरू करने का दिया निर्देश भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने प्रदेश के सभी …