Home / Odisha / केन्द्र सरकार के खिलाफ केन्द्रीय श्रम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

केन्द्र सरकार के खिलाफ केन्द्रीय श्रम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार के श्रमिक किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच ओडिशा में छह केन्द्रीय श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में इंटक, एचएमएस, सीटू, एटक, एआईयूटीयूसी, एआईसीसीटीयू के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांगों में वर्किंग समय को आठ से 12 घंटे करने के निर्णय को रद्द करना, कार्पोरेट सपक्षवादी श्रमी कोड को रद्द करना, कार्पोरेट समर्थक कृषि बिल को वापस लेना, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण पर रोक लगाना आदि शामिल हैं. इस अवसर पर श्रमिक नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार यदि इन मागों को नहीं मानती तो निश्चित तौर पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस विरोध कार्यक्रम में इंटक के अध्यक्ष रामचंद्र खुंटिया, एचएमएस के विरेन्द्र दास, एटक के रामकृष्ण पंडा, सीटू के जनार्दन पति, एआईयूटीयूसी के पूर्ण चंद्र बेहरा तथा एआईसीसीटीयू के महेन्द्र परिडा ने नेतृत्व किया.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *