संबलपुर. सीएमपीडीआई कोल कंपनी का अभिन्न हिस्सा है और इस किसी भी हाल में अलग नहीं किया जाएगा. महानदी कोलफील्डस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार सीएमपीडीआई कोल इंडिया की पूर्ण अनुषंगी ईकाई है और इसका मुख्यालय झारखंड की राजधानी रांजी में है. आसनसोल, धनबाद, रांची, नागपुर, बिलासपुर, सिंगरौली और भुवनेश्वर में सात स्थानों में कोल इंडिया की स्ट्रेटेजिक आंचलिक संस्थान है. यह सब कोल इंडिया की सहायक कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है. इसके व्यावसायकि कार्यों में खनिज उत्खनन, खान नियोजन एवं डिजाइनिंग, अवसंरचना इंजीनियरिंग, पर्यावरण प्रबंधक शामिल है. राष्ट्रीय स्तर पर कोयला उत्खनन के क्षेत्र में सीएमपीडीआई रणनीतिक निर्णयों में योजना आयोग की सहायता करता है. ऐसे में कोल इंडिया में सीएमपीडीआई का एक महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसे में कोल इंडिया का इससे अलग होने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
