संबलपुर। शहर के जानेमाने सामाजिक संगठन फ्रेंड्स सोशल फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को दलेईपाड़ा के पास महानदी लिंक रोड में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत संगठन के सदस्यों ने इलाके में जमे कुड़ा-कर्कट एवं गंदगी की सफाई किया और स्वच्छ वातावरण पैदा करने का प्रयास किया। इस अभियान में संगठन के सदस्य प्रशांत साहू, दुष्मंत त्रिपाठी, वीरेन्द्र रथ, सुशांत पुरोहित, सनातन मुंडा एवं नवीन नायक समेत संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्योंं ने सक्रिय भूमिका निभाया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संबलपुर की स्वच्छता बरकरार रखने आनेवाले दिनों में भी इस तरह का कार्यक्रम बखुबी जारी रहेगा।
Check Also
क्षतिग्रस्त फसल की जानकारी देने के लिए समय बढ़ा
बीमित किसानों के लिए समय सीमा केंद्र सरकार ने तीन दिन बढ़ाई मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री …