संबलपुर। कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त कोयला सचिव वीके तिवारी एवं कोल इंडिया के अध्यक्ष अनिल कुमार डा ने एमसीएल का दौरा किया। अपने तीन दिवसीय दौरे पर एमसीएल पहुंचे उक्त दोनों अधिकारियों ने 7 दिसंबर की शाम को सुंदरगढ़ के ईब वैली कोलफील्डस बसुंधरा के महालक्ष्मी एरिया, गर्जनबाहाल ओसीपी, कुलदाुओसीपी एवं सरडेगा साईडिंग का निरीक्षण किया। 8 दिसंबर को झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ओसीपी, बेलपहाड़ ओसीपी, समलेश्वरी ओसीपी एवं लजकूरा ओसीपी के विभिन्न खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत शाम को एमसीएल मुख्यालय में एमसीएल उच्च प्रबंधन, विभागाध्यक्षों तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में अतिरिक्त कोयला सचिव वीके तिववारी, कोल इंडिया अध्यक्ष अनिल कुमार झा समेत एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला, एमसीएल के निदेशक तकनीकी/संचालन ओपी सिंह, निदेशक तकनीकी/योजना एवं परियोजना के के मिश्रा समेत कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 9 दिसंबर को वे तलाबीरा कोयला खदान का निरीक्षण करेंगे।
Check Also
मिलेट्स और भूले-बिसरे खाद्य पदार्थों पर संगोष्ठी 10 से
भुवनेश्वर। ओडिशा कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग 10-11 नवंबर को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन …