-
एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
चाउलियागंज थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 146 कार्टन देसी शराब बरामद की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान बाबू उर्फ संग्राम सेठी के रूप में बतायी गयी है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्याधरपुर के गोपीनाथ बाजार स्थित बाबू के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 146 कार्टन देसी शराब बरामद हुआ. इसमें कुल 3650 बोतल देसी शराब थी. इसकी अनुमानित कीमत 2.55 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि बाबू के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस इस रैकेट का खुलासा करने के लिए जांच कर रही है.