केंदुझर. जिले के चंपुआ थानांतर्गत ढालाडिही गांव में मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गयी है. इस घटना से गांव में दहशत फैल गयी है. हालांकि यह हत्या किसने की और इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों ने बताया कल यह हत्या की गयी है. मां-बेटी की पहचान सरस्वती मुंडा (35) और उनकी बेटी लक्ष्मी मुंडा के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, कल रात हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गये. आज हत्या की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस जांच में फारेसिंक टीम की मदद ली जा रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …