रायगड़ा. स्थानीय थानांतर्गत गुम्मा घाट में एक बस के पलटने से कई श्रमिक घायल हो गये, इनमें से आठ गंभीर रूप से बताये जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों को रायगड़ा टाउन पुलिस ने बचाया और घायलों को जिला मुख्यालय के अस्पताल में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बस ओवर लोड थी. इसमें 65 लोग सवार थे. बिहार के अलीगंज से 22 और ओडिशा के सुंदरगढ़ और बौध जिलों से 43 लोग सवार थे. बताया जाता है कि चालक के नियंत्रण खोने से बस पलट गयी. ये सभी प्रवासी श्रमिक थे तथा कताई मिल में काम करने के लिए तमिलनाडु की ओर जा रहे थे. बस को कताई मिल के मालिक ने काम पर वापस लाने के लिए भेजा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
