भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 47,161 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 9,814, आंटिजेन 37,043 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 304 है. अब तक राज्य में 2273597 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज खुर्दा जिले में 687 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 24,019 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 1546, बालेश्वर जिले में 4704, बरगढ़ जिले में 3941, भद्रक जिले में 3585 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 2552, बौध जिले में 967, कटक जिले में 11,911, देवगढ़ जिले में 334, ढेंकानाल जिले में 2311, गजपति जिले में 3098, गंजाम जिले में 18978 व जगतसिंहपुर जिले में 2666 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 5354, झारसुगुड़ा जिले में 2197, कलाहांडी जिले में 1789, कंधमाल जिले में 2662 , केन्द्रापड़ा जिले में 2557, केन्दुझर जिले में 2651 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 4468, मालकानगिरि जिले में 2647, मयूरभंज जिले में 5253, नवरंगपुर जिले में 1758 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3589, नुआपड़ा जिले में 1191, पुरी जिले में 5559, रायगड़ा जिले में 5808, संबलपुर जिले में 3643, सोनपुर जिले में 1489 तथा सुंदरगढ़ जिले में 5262 मामले सामने आये हैं.
कोरोना के आंकड़े
- अब तक कुल जांच 22,73,597
- नये संक्रमित 3991
- संगरोध से 2315
- स्थानीय संक्रमित 1676
- कुल पाजिटिव संख्या 139,121
- नए स्वस्थ हुए 3110
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 105,295
- कोरोना से कुल मौत 591
- अन्य वजहों से मृत्यु 53
- कुल सक्रिय मामले 33,182