भुवनेश्वर. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) की ऑनलाइन परीक्षा को कोविद-19 महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की नई तारीखें, जो छह से 15 सितंबर तक निर्धारित की गई थीं, अब अक्टूबर में घोषित होने की संभावना है. ओजेईई-2020 की संशोधित तारीखों और संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तृत कार्यक्रम को मौजूदा समय के आकलन पर समय के साथ सूचित किया जाएगा. इससे पहले ओजेईई समिति ने राज्य के छह नए स्थानों और राज्य के बाहर तीन को ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की मौजूदा सूची में शामिल किया था. ओडिशा के भीतर के केंद्रों में बलांगीर, परलाखेमुंडी, जगतसिंहपुर, जाजपुर, नयागढ़ और फूलबानी हैं. ओडिशा के बाहर अन्य तीन पटना, रांची और कोलकाता हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
