झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा में ओडिशा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन में हुए हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, चारों कल रात राख से निपटने वाली इकाई में थे. इसी दौरान हॉपर ने गलती से उन पर गर्म राख गिरा दी. पहले तो सभी को ओपीजीसी अस्पताल ले जाया गया. बाद में तीनों घायलों को गंभीर हालत में भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घटना की जांच चल रही है.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …