भुवनेश्वर. नवरंगपुर से सांसद रमेश माझी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. आज उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वयं उन्होंने इसकी सूचना दी. उन्होंने उनसे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे एकांतवास में चले जाएं तथा उनका परीक्षण भी करवा लें. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके साथ-साथ राज्य के तीन मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सबसे पहले मंत्री सुशांत सिंह कोरोना संक्रमित हो गये थे. इसके बाद विद्यालय व उच्चशिक्षा मंत्री अरुण साहू भी कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. गुरुवार को कपड़ा मंत्री पद्मिनी दिआन भी कोरोना संक्रमित पायी गई थीं. इसके अलावा अनेक विधायक व सांसद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …