भुवनेश्वर. बारिपदा के भाजपा विधायक प्रकाश सोरेन व उनके तीन समर्थकों ने बारिपदा के आईटीडीए कार्यालय के एक्जिक्युटिव इंजीनियर गणपति जेना पर हमला किया है. इस संबंध में थाने में शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने विधायक व उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के के बाद विधायक को शाम को गिरफ्तार कर कोर्ट फारवर्ड कर दिया. विधायक के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. जेना ने बताया कि विधायक प्रकाश सोरेन ने गुरुवार की सुबह उन्हें टेलीफोन कर बुलाया, लेकिन वह फिल्ड में होने के कारण वह दिन में उनसे भेंट नहीं कर सके थे. शाम को जेना काम समाप्त होने के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में जाकर मिले. तभी विधायक ने उन्हें सवाल किया कि ठेका काम उनके समर्थकों को क्यों नहीं मिल रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने व उनके तीन समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया. जेना ने काफी मिन्नतें की, लेकिन विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें नहीं छोड़ा. रात 8.30 बजे विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें छोड़ा. इसके बाद वह अपने घर गये, लेकिन कुछ समय बाद उनके सीने व पैर में दर्द होने लगा तो वह बारिपदा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती हुए.
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
