भुवनेश्वर. वेदांत इंजीनियरिंग में कार्यरत इंजीनियर प्रत्युष प्रधान का शव गुरुवार को कलाहांडी जिले के टांगनकणा डैम से बरामद किया गया है. वह दो दिनों से लापता थे. उनके लापका होने के संबंध में लांजीगढ़ थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की गई थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु की थी. उल्लेखनीय है कि प्रत्युष की कार को इस डैम से बुधवार को बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने जांच की प्रक्रिया को तेज किया था.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …