भुवनेश्वर. राज्य में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं राज्य के मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग निदेशालय के निदेशक डा सीबीके मोहंती ने कहा कि आगामी एक से डेढ माह के बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयेगी. पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने यह बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में राज्य में 565 लोगों को प्लाजमा थेरापी से चिकित्सा की गई है. इसमें से 144 लोग संपूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. अन्य लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा में स्वस्थ होने की दर काफी अधिक है. उन्होंने लोगों से कोविद गाइडलाइन का पालन करने, मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने की अपील की.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …