-
फर्जी प्रमाणपत्रों पर काम करते पाए जाने के बाद दी गयी थी एक महीने में कारण बताओ नोटिस
बड़बिल. केंदुझर जिला में 12 शिक्षकों द्वारा बीएड के फर्जी प्रमाणपत्र से जिला के आठ प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में सेवा प्रदान करने का खुलासा जिला सर्व शिक्षा परियोजना संयोजक पूर्णचंद्र सेठी ने बुधवार को किया है. प्रदेश में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के रूप में सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को तीन साल के बाद कनिष्ठ शिक्षक के रूप में नियुक्ति दिये जाने के क्रम में प्रमाण पत्रों की जांच करने पर 12 फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त पाये गये हैं. इनमें आठ पुरुष और चार महिलाएं हैं. उक्त शिक्षकों के बीएड के प्रमाण पत्र कुरुक्षेत्र, गुवाहाटी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के थे. प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने के लिए उक्त विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया तो इनके फर्जी होने का खुलासा हुआ. फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से शिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों की सूची में जोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत किरीबुरू नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय के रतिकांत जेना, साहरपड़ा प्रखण्ड अंतर्गत कुंडला प्राथमिक उच्च विद्यालय के पितवास राऊत, बलिता यूजी यूपी विद्यालय के सुधांशु भूषण पाहन (उक्त तीनों ने प्रमाणपत्र गौहाटी विश्वविद्यालय का फर्जी प्रमाण पत्र दर्शाया था. हरिचंदनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत धुरूडिंबा यूजी यूपी विद्यालय की सस्मिता मल्लिक, बांसपाल प्रखण्ड अंतर्गत कुशकला यूजी यूपी विद्यालय के गोपाल कृष्ण मोहंती, अंजर यूजी यूपी विद्यालय के पूर्णतया चक्र, घसिपुरा प्रखण्ड अंतर्गत बीएस नोडल यूपी विद्यालय की सुभाषिनी दास, हरिचंदनपुर प्रखण्ड अंतर्गत जामुजोड़ी सरकारी नोडल विद्यालय की स्वागतिका सहानी, ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीएड प्रमाण पत्र दर्शाए थे, जो जांच में फर्जी पाए गए. इसी प्रकार हाटोडिही प्रखण्ड अंतर्गत सोसो नोडल यूपी विद्यालय के सुजीत कुमार मोहंती, मल्लीपोसी नोडल यूपी विद्यालय की सुनीता दत्ता, झूमपूरा प्रखण्ड अंतर्गत ब्राह्मणी झरी यूजी यूपी विद्यालय के आर्थतन जेना, पटना प्रखण्ड अंतर्गत निश्चिन्तपुर यूपी विद्यालय के देवाशीष सथपती, उक्त चारों शिक्षकों के बीएड के फर्जी प्रमाण पत्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के थे. सर्व शिक्षा परियोजना संयोजक पूर्णचंद्र सेठी ने संबंधित सभी प्रखण्ड के शिक्षा अधिकारियों को उक्त शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया है.