-
और आठ रुटों पर चलेगी मो-बस
भुवनेश्वर. राज्य में आज से बसों की आवाजाही स्वाभविक हो गयी है. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में यह बात कही. उन्होंने कहा कि बसों के परिचालन के दौरान कोविद नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. सीट से अधिक यात्रियों को बस में नहीं लिया जा सकता. राज्य में बसों की आवाजाही को लेकर जो रेस्ट्रिक्शन थे, उसे दूर किये जाने के साथ-साथ बस मालिकों द्वारा टैक्स में रियायत की मांग को मानने के कारण बसों की आवाजाही स्वाभविक हुई है. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा आन लाक-4 गाइडलाइन जारी करने के बाद राज्य सरकार ने भी आनलाक-4 के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
आज से और 8 रुटों पर मो-बस योजना के तहत बसें चलेंगी. यह बसें सप्ताह में सभी दिन चलेंगी. रुट नंबर-11, 16, 18, 23, 24, 25 तथा 33 नंबर में बसें चलेंगी. कैपिटल रिजन अर्बन ट्रान्सपोर्ट (क्रूट) की ओर से यह जानकारी दी गई है. मो-बस में यात्रा करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बस की सीट की क्षमता के अनुसार, यात्री जा सकेंगें. कोई भी यात्री बस में खड़ा होकर यात्रा नहीं कर सकता है.