-
नीट व जेईई परीक्षा स्थगित करने के लिए किया अनुरोध
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने देश में कोविद महामारी तथा देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित नीट व जेईई परीक्षा को स्थगित करने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि वर्तमान में जो स्थितियां हैं, उसमें छात्र– छात्राओं को परीक्षा में बैठने में दिक्कतें हो सकती है. ऐसे में परीक्षाओं स्थगित की जाएं.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि कोविद महामारी को ध्यान में रखकर आगामी सितंबर में आयोजित होने वाले जेईई व एनईईटी परीक्षा को स्थगित किया जाए. साथ ही राज्य के समस्त जिलों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का परीक्षा केन्द्र खोला जाए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि जेईई (मेन) व नीट की परीक्षा आगामी 1 से 6 सितंबर व 13 को आयोजित होनी है.
ओडिशा के 50 हजार से अधिक छात्र नीट में तथा 40 हजार से अधिक छात्र जेईई में बैठने वाले हैं. एनटीए द्वारा केवल सात स्थानों पर केन्द्र बनाये गये हैं. उन्होंने कहा था कि कोविद के कारण लागू शटडाउन, लाकडाउन व अन्य प्रतिबंधों के कारण स्थानीय परिवहन व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं हैं. ऐसी स्थिति में दूरदराज में स्थित जनजातीय इलाकों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाए.